नारनौल, 1 मार्च (हप्र)जिला महेंद्रगढ़ के अनेक गांवों में शुक्रवार रात से लेकर शनिवार अल सुबह तक भारी ओलावृष्टि हुई। शनिवार अल सुबह करीब साढ़े चार बजे शहर के सेक्टर एक, नसीबपुर, महरमपुर, नीरपुर, सराय व सुराणा गांव में जबरदस्त ओले पड़े। सुबह हुई ओलावृष्टि की वजह से किसानों की फसलों में भारी नुकसान हुआ है। इन गांवों में ओलावृष्टि के साथ-साथ तेज आंधी भी आई। इसके कारण काफी पेड़ टूटकर गिर गए। इससे कई गांवों के रास्ते भी ब्लाक हो गए। वहीं नारनौल से रेवाड़ी की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर भी पेड़ गिरे हुए थे। इनमें अलावा रात को गांव नांगल काठा, चिंडालिया, डोहर, मंडलाना, बेवल, राता, अटेली व अटेली के आसपास कई गांवों में ओले पड़े थे।जिला महेंद्रगढ़ में करीब 50 गांवों में ओलावृष्टि हुई है। इससे किसानों की पकी हुई फसल खराब हो गई। किसानों ने बताया कि आंधी, बारिश व ओलावृष्टि से सरसों की फसल में 70 प्रतिशत तक नुकसान है।