मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नरेंद्र छिक्कारा और बाली शर्मा राष्ट्रीय लोकदल में शामिल

07:51 AM May 22, 2025 IST
पानीपत के वरिष्ठ नेता नरेंद्र छिक्कारा दिल्ली में रालोद मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी को पगड़ी पहनाकर सम्मानित करते हुए। -हप्र

पानीपत (हप्र) :

Advertisement

पानीपत के दो बड़े नेताओं शिवसेना के हरियाणा प्रभारी नरेंद्र छिक्कारा और समाजवादी पार्टी नेता बाली शर्मा ने गत दिवस नई दिल्ली में राष्ट्रीय लोकदल के मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में रालोद के अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी की उपस्थिति में राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर पानीपत सहित हरियाणा के विभिन्न जिलों से पहुंचे गणमान्य लोगों ने केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में रालोद के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी भूपेंद्र चौधरी, यूपी के छपरौली विधायक अजय कुमार व पूर्व विधायक एवं हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष जगजीत सिंह सांगवान आदि मौजूद रहे। बुधवार को पानीपत में नरेंद्र छिक्कारा ने बताया कि रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी द्वारा जो भी जिम्मेवारी दी जाएगी, उसे पूरी निष्ठा व मेहनत से निभायेंगे और पानीपत जिला सहित हरियाणा प्रदेश में रालोद के संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे।

Advertisement
Advertisement