मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नरेन ने राइफल शूटिंग में लहराया परचम

10:48 AM Aug 31, 2024 IST
राइफल शूटिंग में दमखम दिखाते नरेन कुलड़िया।- हप्र

फतेहाबाद (हप्र)

Advertisement

राइफल शूटिंग में अपनी प्रतिभा के दम पर अनेक उपलब्धियां हासिल कर चुके डीएवी स्कूल फतेहाबाद के छात्र नरेन कुलड़िया ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत का परचम लहराया है। स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा टोहाना के ऋग्वेदा इंटरनेशनल स्कूल में हुई जिला स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में नरेन कुलडिय़ा ने भाग लिया। नरेन डीएवी स्कूल में कक्षा 12वीं मेडिकल का छात्र हैं। इस प्रतियोगिता में नरेन कुलडिय़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया। स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 14 सितंबर को फरीदाबाद में आयोजित होगी, जिसमें नरेन फतेहाबाद जिले का प्रतिनिधित्व करेगा। डीएवी स्कूल प्रिंसिपल सुनीता मदान ने नरेन के शानदार प्रदर्शन पर उसे बधाई देते हुए कहा कि नरेन ने पूरे स्कूल का प्रदेशभर में नाम रोशन किया है।

Advertisement
Advertisement