नरेन ने राइफल शूटिंग में लहराया परचम
फतेहाबाद (हप्र)
राइफल शूटिंग में अपनी प्रतिभा के दम पर अनेक उपलब्धियां हासिल कर चुके डीएवी स्कूल फतेहाबाद के छात्र नरेन कुलड़िया ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत का परचम लहराया है। स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा टोहाना के ऋग्वेदा इंटरनेशनल स्कूल में हुई जिला स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में नरेन कुलडिय़ा ने भाग लिया। नरेन डीएवी स्कूल में कक्षा 12वीं मेडिकल का छात्र हैं। इस प्रतियोगिता में नरेन कुलडिय़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया। स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 14 सितंबर को फरीदाबाद में आयोजित होगी, जिसमें नरेन फतेहाबाद जिले का प्रतिनिधित्व करेगा। डीएवी स्कूल प्रिंसिपल सुनीता मदान ने नरेन के शानदार प्रदर्शन पर उसे बधाई देते हुए कहा कि नरेन ने पूरे स्कूल का प्रदेशभर में नाम रोशन किया है।