मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नारायणा की बेटी ने नेशनल पैनकेक सिलाट चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

10:55 AM Jun 18, 2024 IST

समालखा, 17 जून (निस)
आम आदमी पार्टी के नेता बिट्टू पहलवान ने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस इन्हें निखारने की जरूरत है। बिट्टू पहलवान उड़ीसा में हाल ही में सम्पन्न हुई सीनियर नेशनल पैनकेक सिल्ट चैंपियनशिप- 2024 में गोल्ड मेडल जीतकर हरियाणा का नाम रोशन करने वाली गांव नारायणा की खिलाड़ी बेटी माफी प्रजापत के सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कहा कि आज बेटियों का खेलों के प्रति रुझान बढ़ रहा है। यह समाज के लिए एक अच्छा शुभ संकेत है। उन्होंने इस अवसर पर कोच राजीव को बधाई को भी इस जीत के लिए बधाई दी। गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी माफी प्रजापत ने अपनी जीत का श्रेय कोच राजीव सहित अपने माता-पिता को दिया है। पिता सतबीर प्रजापत ने जानकारी देते बताया कि बेटी माफी ने उड़ीसा में आयोजित सीनियर नेशनल पैनकेक सिलाट चैंपियनशिप में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर अपने गांव व अपने माता पिता सहित कोच का नाम रोशन किया। गोल्ड मेडल जीतने पर समालखा से आतिशबाजी करते हुए गाजे-बाजे के साथ विजय जुलूस सरपंच के नेतृत्व में गांव नारायणा पहुंचा।
ग्रामीणों ने फूलमालाओं से पुष्प वर्षा कर बेटी माफी का भव्य स्वागत किया। इससे पूर्व समालखा पहुंचने पर आप नेता बिट्टू पहलवान ने नोटों का हार पहना कर बेटी माफी का सम्मान किया। इस अवसर पर सुभाष प्रजापति, मोहनलाल, रमेश कुमार, सेठपाल छौक्कर, मिंटू प्रजापति, गोवर्धन प्रजापति, आजाद बैनीवाल, कृष्ण बैनीवाल, आनंद, कैम्पा, सेवाराम प्रजापति आदि सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व ग्रामीण मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement