नारायण सेवा संस्थान ने दो दिव्यांगों को दी नि:शुल्क व्हीलचेयर
कैथल, 24 नवंबर (हप्र)
नारायण सेवा संस्थान शाखा कैथल द्वारा 2 दिव्यांग एवं जरूरतमंदों को नि:शुल्क व्हीलचेयर भेंट की गई। संस्थान उदयपुर शाखा कैथल दिव्यांगजनों और नि:शक्त बंधुओं की सेवा में पिछले 9 साल से निरंतर प्रयासरत है।
मानवीय सेवा की इस कड़ी में शाखा कैथल के सदस्यों ने दो ज़रूरतमंद साथियों को नि:शुल्क व्हीलचेयर भेंट की। ड्यूचेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी डीएमडी बीमारी से पीड़ित 11 वर्षीय गणपत एवं अमरगढ़ गामड़ी कैथल से जमना देवी को शाखा कैथल के सेवाभावी सदस्य संजय शर्मा और डॉ सुनील मित्तल के सहयोग से व्हीलचेयर दी गई। शाखा कैथल के प्रधान डॉ. विवेक गर्ग एवं संरक्षक सतपाल मंगला ने बताया कि जरूरतमंदों को व्हीलचेयर, ट्राईसाइकिल, कान की मशीन इत्यादि भेंट करके उनके जीवन को आसान बनाना नारायण सेवा संस्थान का उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि आगामी 15 दिसंबर को दया गुप्ता मानव मंदिर नामक नारायण सेवा केंद्र कैथल का उद्घाटन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न प्रकार की सेवाएं लोगों को उपलब्ध करवाई जाएंगी।
इस अस्पताल में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग बनाकर लगाए जाएंगे और साथ में मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर, सिलाई प्रशिक्षण केंद्र एवं कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर के माध्यम से समाज के जरूरतमंद बच्चों को स्वावलंबी बनाया जाएगा। इस अवसर पर शाखा कैथल के सहसंयोजक दुर्गा प्रसाद कुच्छल, सेवा प्रचारक ऋषि गोयल, कुलदीप गर्ग, जयप्रकाश गर्ग और विनीत मंगला आदि उपस्थित थे।