मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ब्रह्मऋषि प्रेमनाथ के वचनों से आलोकित हुआ नारायण पिरामिड ध्यान केंद्र

10:08 AM Feb 24, 2025 IST
कैथल में रविवार को प्रवचन करते ब्रह्मऋषि प्रेमनाथ।-हप्र

कैथल, 23 फरवरी (हप्र)
नारायण पिरामिड ध्यान केंद्र में आध्यात्मिक आयोजन संपन्न हुआ जिसमें ब्रह्मऋषि प्रेमनाथ के दिव्य वचनों, गहन ज्ञान और ध्यान साधना का अद्भुत अनुभव प्रतिभागियों को प्राप्त हुआ।
अपने दो दिवसीय कैथल प्रवास के दौरान ब्रह्मऋषि प्रेमनाथ ने ध्यान, आंतरिक शांति और जागृत चेतना की इस आत्मीय यात्रा का मार्गदर्शन किया। ध्यान प्रशिक्षक मीनाक्षी और निखिल खुरानिया के कुशल नेतृत्व में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। बड़ी संख्या में ध्यानियों ने भाग लिया और ध्यान साधना के माध्यम से आध्यात्मिक शांति का अनुभव किया।
सुबह 10 बजे आरंभ हुए इस कार्यक्रम में ध्यान एवं आध्यात्मिक संवाद का आयोजन किया गया जिससे उपस्थित ध्यानियों को आंतरिक ऊर्जा प्राप्त करने का अवसर मिला।
इसके उपरांत दोपहर 1:30 बजे अन्नप्रसादम‍् का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से प्रसाद ग्रहण किया। इस आयोजन को सफल बनाने में डा. रमन गोयल, राजीव गुप्ता, संजीव चौधरी, रजत अग्रवाल, मंजू खुरानिया, राजरानी गुप्ता, रीना चौधरी, शिवानी गुप्ता, प्रीति गुप्ता, अंकुर सिंघल, रामबिलास गुप्ता और विजय जी का विशेष योगदान रहा।

Advertisement

Advertisement