मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Narada Jayanti : राज्यपाल से मिला बाबू बालमुकुंद गुप्त परिषद का प्रतिनिधिमंडल, निमंत्रण के साथ गुप्त की ग्रंथावली एवं साहित्य किया भेंट

08:49 PM May 13, 2025 IST
महामहिम राज्यपाल को साहित्य भेंट करते बाबू बालमुकुंद को परिषद के प्रतिनिधि

चंडीगढ़, 13 मई

Advertisement

Narada Jayanti : नारद जयंती के अवसर पर हिंदी पत्रकारिता के मसीहा स्व बाबू बालमुकुंद गुप्त के बहुआयामी व्यक्तित्व को चिरस्थायी एवं प्रेरणापुंज बनाने में गत अढ़ाई दशकों से जुटी साहित्यिक संस्था बाबू बालमुकुंद गुप्त पत्रकारिता एवं साहित्य संरक्षण परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट कर उन्हें गुप्त की ग्रंथावली और साहित्य भेंट किया।

उनकी पुण्यतिथि पर प्रस्तावित राज्य स्तरीय साहित्यिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पधारने हेतु निमंत्रण दिया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार, परिषद द्वारा गुप्त को लेकर चलाई जा रही विभिन्न परियोजनाओं पर भी चर्चा हुई। परिषद के मुख्य संरक्षक व हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के उर्दू प्रकोष्ठ के निदेशक डॉ. चंद्र त्रिखा की अगुवाई।

Advertisement

हरियाणा पत्रकार संघ के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार केबी पंडित के संयोजन में प्रतिनिधिमंडल ने इस अवसर पर महामहिम को शॉल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया। उन्हें गुप्त की ग्रंथावली व साहित्य भेंट किया। गुप्त की उर्दू पत्रकारिता के संदर्भ में डॉ. त्रिखा, हिंदी पत्रकारिता के संदर्भ में पंडित, उनकी जन्मस्थली गांव गुड़ियानी (रेवाड़ी) की पैतृक हवेली, परिषद की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी परिषद संरक्षक अधिवक्ता नरेश चौहान 'राष्ट्रपूत' ने दी।

उनके साहित्य के शोधार्थी डॉ. प्रवीण खुराना ने साहित्य एवं पत्रकारिता में उनके योगदान से महामहिम को वाकिफ करवाया।परिषद अध्यक्ष ऋषि सिंहल ने लंबित परियोजनाओं की जानकारी दी, जिनमें हवेली में संग्रहालय एवं ई-लाइब्रेरी खोलने, विभिन्न स्तर के पाठ्यक्रम में गुप्त को शामिल करना, सभी विश्वविद्यालय में उनके नाम से पीठ स्थापित किया जाना, उनके नाम से साहित्य सदन तथा शोध संस्थान स्थापित करना आदि उल्लेखनीय हैं।

इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल ने राष्ट्रीयता के अग्रदूत के रूप में लब्धप्रतिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारी कलमकार गुप्त के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अकादमी पुरस्कार सहित अनेक कार्य किए जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए इस चर्चा तथा साहित्य में विशेष रुचि दिखाई। उन्होंने कहा कि समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में साहित्यकार एवं पत्रकारों की योगदान को भुलाया या नहीं जा सकता तथा उनके भूले-बिसरे योगदान को चिरस्थायी एवं प्रेरणापुंज बनाने के लिए निरंतर नवाचारी साहित्यिक आयोजनों की जरूरत है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsGovernor Bandaru DattatreyaHindi NewsLate Babu Balmukund Guptalatest newsNarada Jayantiदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार