मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बाढ़ के दौरान ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर नंगल एसडीएम निलंबित

07:30 AM Aug 30, 2023 IST

नंगल, 29 अगस्त (ट्रिन्यू)
पंजाब के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने क्षेत्र में बाढ़ के दौरान ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के लिए नंगल उपमंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) उदयदीप सिंह सिद्धू को निलंबित कर दिया है। रोपड़ की डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव ने इस संबंध में 17 अगस्त को मुख्य सचिव को पत्र लिखा था।
14 अगस्त को सिद्धू को नंगल एसडीएम के पद पर तैनात किया गया था। अगले दिन ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद उन्होंने स्वतंत्रता दिवस समारोह में झंडा फहराया। उसी दिन, भाखड़ा बांध से सतलुज में पानी छोड़े जाने से नंगल और आनंदपुर साहिब के कई इलाकों में बाढ़ आ गई थी।

Advertisement

मेडिकल अवकाश पर था : सिद्धू
डिप्टी कमिश्नर यादव ने उनका फोन नहीं उठाया, वहीं सिद्धू ने कहा कि वह लंबे समय से रीढ़ की हड्डी में दर्द के कारण मेडिकल अवकाश पर हैं। सिद्धू ने कहा, वह केवल अधिकारियों के आग्रह पर स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने गए थे और यहां तक ​​कि कुछ बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा भी किया था, लेकिन गंभीर दर्द के कारण ज्यादा देर तक नहीं रुक सके।

Advertisement
Advertisement