For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एसटीपी को लेकर नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय यादव ने विधानसभा में उठाया मुद्दा

06:44 AM Feb 23, 2024 IST
एसटीपी को लेकर नांगल चौधरी के विधायक डा  अभय यादव ने विधानसभा में उठाया मुद्दा
Advertisement

मंडी अटेली, 22 फरवरी (निस)
हरियाणा विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान बृहस्पतिवार को नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव के प्रश्न के उत्तर में हरियाणा शहरी स्थानीय विभाग के मंत्री कमल गुप्ता ने बताया कि नारनौल नगर परिषद का वर्षों से निष्क्रिय पड़ा जलशोधन संयंत्र अगले एक वर्ष के अंदर नवीनीकरण उपरांत चालू कर दिया जाएगा।
विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहा कि 2017 में स्थापित यह जल संशोधन संयंत्र अपनी परीक्षण अवधि भी पूरा नहीं कर पाया और आठ करोड़ से अधिक की लागत से बनी यह परियोजना आज निष्क्रिय और निरर्थक पड़ी है। उन्होंने कहा कि आश्चर्यजनक बात यह है कि विभाग के उत्तर अनुसार 7.52 करोड़ रुपये की राशि काम करने वाली एजेंसी को अदा भी किया जा चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री हरियाणा की योजना अनुसार नारनौल में स्थापित तीनों जल संशोधन संयंत्रों द्वारा शोधित जल को कृषि भूमि में सिंचाई के लिए प्रयोग करने के लिए नांगल चौधरी हलके के तीन गांव भांखरी, गोद, बलाह कलां एवं बलाह खुर्द की लगभग ढ़ाई हजार एकड़ जमीन की सिंचाई के लिए तीस करोड़ रुपये से अधिक की लागत से एक स्पेशल योजना बनाई गई है जो लगभग पूरी हो चुकी है। सिंचाई के लिए तैयार है परन्तु दुर्भाग्यवश नगर परिषद नारनौल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण एवं जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के तीन एसटीपी जिनसे शोधित जल प्राप्त होना था वह अभी निष्क्रिय पड़े हैं। उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग के एसटीपी के नवीनीकरण का काम जारी है तथा विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार मार्च के अन्त तक अपना काम करना प्रारंभ कर देगा। विधायक ने मन्त्री का धन्यवाद करते हुए अनुरोध किया कि उक्त कार्य को तेज़ी से करते हुए अगले छ: महीने में यह काम पूरा करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि सिंचाई की परियोजना पूरी हो चुकी है और उसे शीघ्र चालू करने की आवश्यकता है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement