नंदपुर और बवासनी पंचायत का होगा कायाकल्प : राम कुमार
बीबीएन, 27 जून (निस)
मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी ने कहा कि प्रदेश को फल राज्य बनाने के लिए सात जिलों में 1292 करोड़ रुपए खर्च होंगे। एचपी शिवा परियोजना के पहले चरण में 257 समूहों में 4 हजार हेक्टेयर भूमि पर संतरा, अमरुद, अनार, लीची, आम, प्लम, पिकननट और जापानी फल रोपे जाएंगे।राम कुमार चौधरी आज दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नन्दपुर तथा बवासनी में लगभग 95 लाख रुपए की लागत से निर्मित वाली विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करने के उपरान्त जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने ग्राम पंचायत नंदपुर के गांव बागवाला-बेरसन की हरिजन बस्ती के लिए एक किलोमीटर कच्चे सम्पर्क मार्ग को पक्का करने के लिए 25 लाख रुपए व नंदपुर की राजकीय प्राथमिक पाठशाला में भवन निर्माण के लिए 12.50 लाख तथा ग्राम मैरीवाला की गली के विकास के लिए 6 लाख रुपए के कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंदपुर में शीघ्र ही एक कमरे का निमार्ण करवाने की घोषण भी की।