मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नांदल खाप संस्थापक स्वर्गीय चौ. रणसिंह एडवोकेट की प्रतिमा का किया अनावरण

11:00 AM Mar 18, 2024 IST

रोहतक, 17 मार्च (हप्र)
अखिल भारतीय नांदल खाप ने बोहर गांव स्थित नांदल भवन में खाप संस्थापक स्वर्गीय चौ. रणसिंह एडवोकेट की मूर्ति का अनावरण रविवार को पूर्व कुलपति मेरठ विश्वविद्यालय डॉ. रामपाल नांदल के द्वारा किया गया। अनावरण समारोह की अध्यक्षता खाप के प्रधान ओमप्रकाश नांदल ने की और समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति डॉ. रामपाल नांदल रहे। मंच संचालन खाप प्रवक्ता देवराज नांदल ने कुशलतापूर्वक किया और देशभर से हजारों खाप प्रतिनिधियों ने भाग लिया। समारोह में सभी वक्तओं ने खाप संस्थापक स्वर्गीय चौ. रणसिंह एडवोकेट के कामों की भूरि-भूरि प्रंशसा की और सभी ने कहा कि चौ. रणसिंह एडवोकेट ने खाप की छत्तीस बिरादरी के लिए बहुत काम किये जिनमें बहुत लोगों के आपसी झगड़ों का निपटारा भाईचारे से करवाया और गांव की गलियों को पक्का कराने का काम किया और लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए विशेष प्रबंध करवाया। लड़कियों के लिए प्राइमरी स्कूल से उच्च विद्यालय का निर्माण करवाया। बोहर गांव में अठगामा के भाईचारे को मजबूत करने के लिए अठगामा भवन का निर्माण करवाया। पहली बार 2002 में नांदलों के 53 गांवों के प्रतिनिधि इकट्ठा करके 20 अक्तूबर को नांदल भाईचारा मिलन समारोह का आयोजन किया और नांदल खाप का गठन किया तथा नांदल खाप मुख्यालय बोहर में बनाने का प्रस्ताव पास करवाया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से हरीश नांदल, पूर्व प्रधान महेन्द्र सिंह नांदल, कोषाध्यक्ष सुरेश भोपान, अशोक प्रिंसिपल, जाट संस्था के पूर्व प्रधान राजसिंह नांदल, वाल्मिक समाज के पूर्व प्रधान राजबीर वाल्मिकी, खाप प्रवक्ता मास्टर देवराज नांदल, चंचल नांदल, जोगिदर नांदल पूर्व उपभोक्ता फोरम अध्यक्ष रोहतक, मुख्य अतिथि रामपाल नांदल पूर्व कुलपति मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement