मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नंद घर आनंद भयो-जय कन्हैया...

12:51 PM Aug 31, 2021 IST

पलवल, 30 अगस्त (हप्र)

Advertisement

नंद घर आनंद भयो-जय कन्हैया लाल की.. की धुनों से सरोबार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व आज जिले में बड़ी धूमघाम से मनाई गई। सोमवार सुबह से ही मंदिरों में जहां सजावट शुरू करा दी गई वहीं मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगी। प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन के तहत श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाने के निर्देश जारी किए। जिले के बलदाऊ जी मंदिर, पचोवन, बजाजा, सनातन धर्म मंदिर, शिव मंदिर, भूरागिर मंदिर, जंगेश्वर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, कामेश्वर मंदिर, सीताराम मंदिर, गंगा मंदिर के अलावा ओमेक्स सिटी स्थित श्रीराम मंदिर में खूब साज सज्जा की गई। यहां बच्चों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण से संबंधित गाथाओं पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इसके अलावा झांकियां भी सजाई गई।

Advertisement

Advertisement
Tags :
कन्हैयाभयो-जय