For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Nana Patekar Story: 13 साल की उम्र में काम करने लगे थे नाना पाटेकर, 35 रुपये मिलती थी सैलरी 

06:28 PM Dec 09, 2024 IST
nana patekar story  13 साल की उम्र में काम करने लगे थे नाना पाटेकर  35 रुपये मिलती थी सैलरी 
Advertisement

चंडीगढ़, 9 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Advertisement

Nana Patekar Story : बॉलीवुड में कई ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने करियर की शुरुआती दौर में काफी स्ट्रगल किया। आज हम आपको एक ऐसे ही दमदार एक्टर के बारे में बताएंगे, जिन्हें 13 साल की उम्र में ही भूख ने एक्टिंग के गुर सिखा दिए।

हम बात कर रहे हैं नाना पाटेकर की, जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर दर्शकों के दिलों पर राज किया। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नाना पाटेकर ने अपनी गरीबी के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि भूख व गरीबी के चलते उन्होंने महज 13 साल की उम्र में ही काम करना शुरु कर दिया था।

Advertisement

नाना ने कहा मैं जीवन में बहुत कम उम्र में 30 साल का हो गया था। स्कूल से आने के बाद मैं 8 किलोमीटर पैदल चलकर चूना भट्टी काम करने जाता था, जहां फिल्मों के पोस्टर्स को पेंट करता था। फिर 8 किलोमीटर चलकर वापिस घर आता था। मुझे दिन में एक बार खाना मिलता था और हर महीने 35 रुपए मिलते थे, जिससे घर का खर्च चलता था।

हालांकि तमाम मुसीबत के बावजूद नाना पाटेकर ने काम और शिक्षा के बीच बैलेंस बनाया। एक्टर ने कहा, ''मैं दिन में काम करता था और फिर स्कूल भी जाता था। मैं 9वीं क्लास में था। मुझे लगता है कि आपके हालात आपकी उम्र तय करती हैं लेकिन एक समय के बाद मैंने अपनी स्थिति को मेरी उम्र तय नहीं करने दी। अब मैं अपनी उम्र तय करता हूं। मैं उतना बूढ़ा हूं जितना मैं होना चाहता हूं।''

बता दें कि, नाना ने अपने करियर में कई तरह के किरदार निभाए हैं और दर्शकों के दिल पर एक अलग छाप छोड़ी। फिलहाल वह उत्कर्ष शर्मा और गदर 2 के निर्देशक अनिल शर्मा के साथ अपनी अपकमिंग रिलीज "वनवास" का प्रमोशन कर रहे हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement