For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दो विभागों के नाम बदले, सेवानिवृत्त होने तक शिक्षक बन सकेंगे पीएचडी शोधार्थी के गाइड

09:13 AM Nov 21, 2023 IST
दो विभागों के नाम बदले  सेवानिवृत्त होने तक शिक्षक बन सकेंगे पीएचडी शोधार्थी के गाइड
हिसार स्थित गुजविप्रौवि में सोमवार को शैक्षणिक परिषद की बैठक की अध्यक्षता करते कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई। -हप्र
Advertisement

हिसार 20 नवंबर (हप्र)
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार की सोमवार को कुलपति प्रोफेसर नरसीराम बिश्नोई की अध्यक्षता में हुई शैक्षणिक परिषद् की 61वीं बैठक में दो विभागों के नाम बदलने के अलावा कई प्रस्ताव पारित किए। जिन विभागों के नाम बदले हैं, उनमें डिपार्टमेंट ऑफ डाटा साइंस विभाग का नाम अब डिपार्टमेंट ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस तथा डिपार्टमेंट ऑफ लाइब्रेरी साइंस का नाम अब डिपार्टमेंट ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन साइंस रखा गया है। बैठक का संचालन विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने किया। बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए कुलपति ने बताया कि शिक्षक अब सेवानिवृत होने तक पीएचडी के शोधार्थी के गाडड बन सकेंगे। इससे पहले यह उम्र 57 वर्ष थी। बैठक में दूरस्थ शिक्षा के तहत डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस, डिप्लोमा इन सोलिड हजार्डस वेस्ट मैनेजमैंट तथा डिप्लोमा इन फूड क्वालिटी एश्योरेंस संचालित करने की स्वीकृति दी गई है। विभिन्न विषयों में पीएचडी पंजीकरण एवं डिग्री अवार्ड करने की भी मंजूरी दी गई है। विश्वविद्यालय द्वारा इस सत्र से शुरू किए गए कई रोजगारपरक कोर्स, नई शिक्षा नीति के तहत विश्वविद्यालय की शिक्षा व्यवस्था में किए गए आवश्यक परिवर्तन को भी बैठक में मंजूरी दी गई है। बैठक में नए अंडरग्रेजुएट कोर्सिज का नई शिक्षा नीति के तहत स्कीम व सिलेबस में बदलाव को मंजूरी दी गई। इनमें इंटेग्रेटिड बीएससी कैमिस्ट्री (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च)-एमएससी कैमिस्ट्री, इंटेग्रेटिड बीएससी फिजिक्स (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च)-एमएससी फिजिक्स, इंटेग्रेटिड बीएससी मैथेमेटिक्स (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च)-एमएससी मैथेमेटिक्स, इत्यादि शामिल हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement