मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मतदाता सूची में 4 मई तक दर्ज हो सकेंगे नाम

08:46 AM Apr 16, 2024 IST
Advertisement

सोलन, 15 अप्रैल (निस)
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि एक अप्रैल, 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा अपना नाम 4 मई तक मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं। मनमोहन शर्मा ने कहा कि जिले में 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के 9,230 नए मतदाता हैं जिनमें 5,025 पुरुष तथा 4,205 महिला मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि नामांकन भरने की अंतिम तिथि तक पात्र व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसका टोल फ्री नम्बर 1950 है। इस पर कोई भी व्यक्ति चुनावी प्रक्रिया से सम्बन्धित अनियमितता बारे जानकारी दे सकता है। मनमोहन शर्मा ने कहा कि युवा मतदाता अपना मतदाता पहचान पत्र वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से भी बना सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement