मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विद्यार्थी विज्ञान मंथन प्रतियोगिता में यदुवंशी की नम्रता रही विजेता

08:49 AM Dec 18, 2024 IST
नारनौल, 17 दिसंबर (हप्र)केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा रीजनल सेंटर ऑफ एग्रीकल्चर बावल में आयोजित की गई। जिसमें यदुवंशी नारनौल की छात्रा नम्रता ने राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अब यह छात्रा नेशनल स्तर पर हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी। संस्था के फाउंडर डायरेक्टर राजेन्द्र यादव ने विजेता छात्रा को बधाई दी व इसी प्रकार जीवन में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। विद्यालय के उप प्राचार्य नरेश यादव ने बताया कि यह परीक्षा मुख्यत: विज्ञान विषय,भारतीय वैज्ञानिकों के जीवन एवं तर्क शास्त्र पर आधारित होती है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा में यदुवंशी की छात्रा ने जिले में सर्वश्रेष्ठ परिणाम देकर विद्यालय व क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। यदुवंशी नारनौल की छात्रा लगातार दूसरी बार नेशनल स्तर पर हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेगी। विद्यालय की निदेशिका सुरेश यादव ने भी राज्य स्तर पर विजेता छात्रा को बधाई दी।
Advertisement

फोटो नंबर: 10-

छात्रा नम्रता। हप्र

Advertisement

 

Advertisement