मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नालागढ़ : चिकनी नदी में फंसे दो मजदूर, ग्रामीणों ने बचाई जान

08:00 AM Jul 15, 2025 IST
नालागढ़ के सल्लेवाल गांव में चिकनी नदी के तेज बहाव में फंसा एक व्यक्ति। -निस

बीबीएन, 14 जुलाई (निस)
नालागढ़ के गांव सल्लेवाल में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब उत्तर प्रदेश के संत राम और महंत राम चिकनी नदी के तेज बहाव में फंस गए। वे रोज की तरह कंपनी जा रहे थे, लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में हुई भारी बारिश से नदी अचानक उफान पर आ गई।
स्थानीय ग्रामीणों ने व्हाट्सएप के जरिए सूचना प्रसारित की, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। तेज बहाव के कारण बचाव आसान नहीं था, पर गांव के युवाओं ने साहस दिखाते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। युवक लकी और उसकी टीम ने कई रस्सियों को जोड़कर नदी में उतरने का जोखिम उठाया और दोनों मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला। पूर्व फायर ऑफिसर करमचंद ने बताया कि उनके बेटे समेत गांव के युवकों ने सूझबूझ से यह अभियान चलाया।

Advertisement

Advertisement