नालागढ़ के एसडीएम राजकुमार ने संभाला कार्यभार
10:48 AM Sep 29, 2024 IST
Advertisement
बीबीएन, 28 सितंबर (निस)
नालागढ़ उपमण्डल के नव नियुक्त उपमण्डलाधिकारी राजकुमार ने आज अपना कार्यभार सम्भाल लिया। राजकुमार वर्ष 2023 बैच के हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। इससे पूर्व वह ज़िला मण्डी के करसोग उपमंडल में एसडीएम के रूप में कार्यरत थे। कार्यभार संभालने के उपरांत राजकुमार ने कहा कि वह नालागढ़ उपमण्डल के वासियों की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे और यह प्रयास करेंगे कि सभी पात्र व्यक्तियों तक विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि वह सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत विभिन्न विकास कार्यों को समयबद्ध पूरा करने का प्रयास करेंगे।
Advertisement
Advertisement