Nalagarh MLA ने रक्तदान शिविर का किया शुभारंभ
05:59 AM Dec 29, 2024 IST
Advertisement
बीबीएन, 28 दिसंबर (निस)
Nalagarh MLA छोटे साहिबजादों के शहीदी दिवस पर झिड़ीवाला गुरुद्वारे में छोटे साहिबजादे वैल्फेयर सोसायटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा ने किया। इस अवसर पर 60 लोगों ने रक्तदान कर समाज सेवा की मिसाल पेश की। शिविर का शुभारंभ सुखमणि साहिब के पाठ और पंजाब के नूरपुर बेदी से आए रागी जत्थे द्वारा प्रस्तुत शब्द कीर्तन से हुआ। संगत को गुरुबाणी के मधुर स्वर सुनकर अपार आनंद की अनुभूति हुई।
Advertisement
Nalagarh MLA सोसायटी के प्रधान नरेंद्र सिंह ने बताया कि यह उनका नौवां रक्तदान शिविर है। उनका उद्देश्य पीजीआई में इलाज कराने आने वाले मरीजों को रक्त की कमी के कारण भटकने से बचाना है। उन्होंने यह भी बताया कि हर महीने की 20 तारीख को पीजीआई में लंगर सेवा आयोजित की जाती है।
Advertisement
Advertisement