मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

नैनी पहलवान ने जीती कुश्ती

08:59 AM Apr 24, 2024 IST
सलुनी में बाबा भैया के मेले में विजेता पहलवान को सम्मानित करते सरपंच राजकुमार व मेला कमेटी के पदाधिकारी।-निस
Advertisement

मंडी अटेली, 23 अप्रैल (निस)
क्षेत्र के गांव सलुनी में बाबा भैया के विशाल मेले में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। गांव के सरपंच राजकुमार ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। मेले में मुख्य अतिथि जिला प्रमुख डॉ. राकेश कुमार व विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सिहमा के चैयरमैन प्रतिनिधि राजकुमार रहे।
मेले में विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं हुईं। वालीबाल प्रतियोगिता में प्रथम सलुनी को 25 हजार रुपए व द्वितीय चांदवास को 15 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया। कबड्डी में प्रथम विजेता टीम गहली को 21 हजार व द्वितीय आदमपुर को 11 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया। यह मैच रोमांचक रहा और एक प्वाइंट से हार-जीत का फैसला हुआ। मेले में कुश्तियां 51 रुपए से लेकर 11 हजार तक करवाई गयीं। मेले में 11 हजार रुपए की कुश्ती नैनी पहलवान ने तथा 5100 रुपए की कुश्ती कुलदीप बागौत ने जीती। गांव के सरपंच राजकुमार ने कहा कि खेलकूद से न सिर्फ स्वास्थ्य बल्कि रोजगार एवं यश तथा सम्मान भी प्राप्त होता है। इस मौके पर पूर्व सरपंच अजीत, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश, डॉ. रामवतार, कप्तान, विजय सिंह, जसवंत, विनोद, अजीत, रविंद्र शर्मा, अजय यादव के मेला कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement