For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

नैना चौटाला हिसार से कल दाखिल करेंगी पर्चा

10:33 AM May 05, 2024 IST
नैना चौटाला हिसार से कल दाखिल करेंगी पर्चा
Advertisement

जींद, 4 मई (हप्र)
हिसार से जजपा प्रत्याशी नैना चौटाला सोमवार को हिसार के लघु सचिवालय परिसर जाकर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उनके नामांकन पत्र दाखिल करने के मौके पर बड़ी भीड़ उमड़ेगी, जिससे हिसार से नैना चौटाला की जीत की खुशबू पूरे संसदीय क्षेत्र में फैल जाएगी। यह दावा जजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और नैना चौटाला के बरवाला विधानसभा क्षेत्र के कार्यालय प्रभारी बिजेंद्र नायडू ने शनिवार को जींद में किया। बिजेंद्र नायडू ने कहा कि कुछ एजेंडा चलने वाले लोगों को छोड़ दिया जाए, तो बाकी सभी लोगों का भारी समर्थन नैना चौटाला, दुष्यंत चौटाला, डॉ. अजय चौटाला और दिग्विजय चौटाला को मिल रहा है। दुष्यंत चौटाला जब प्रदेश के डिप्टी सीएम थे, तब उन्होंने अपने घर, दफ्तर के दरवाजे जनता के लिए हर समय खुले रखे। उन्होंने लोगों की बात सुनी और उनके काम करवाए। हरियाणा के युवाओं को निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत आरक्षण नौकरियों में दिलवाया। बुढ़ापा पेंशन 5100 रुपए प्रति महीना करवाने के लिए पूरा दबाव मनोहर लाल सरकार पर बनाया। बुढ़ापा पेंशन 5100 रुपए महीना नहीं हुई, तो इसके लिए दुष्यंत नहीं, बल्कि मनोहर लाल जिम्मेदार रहे।
नायडू ने कहा कि आज किसान जब टोल प्लाजा से अपने ट्रैक्टर को लेकर एक राजा की तरह बिना टोल दिए निकलता है, तो इसका श्रेय भी दुष्यंत चौटाला को जाता है, जिन्होंने हिसार से सांसद रहते ट्रैक्टर पर मोदी सरकार द्वारा टोल टैक्स लगाए जाने के फैसले का विरोध कर यह फैसला पलटवाया था। दुष्यंत चौटाला हकीकत में जननायक चौधरी देवीलाल के नक्शे - कदम पर चल रहे हैं, और उन्हीं की जनसेवा की राजनीति को आगे बढ़ा रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×