मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हिसार में नैना चौटाला और जजपा की लहर : नायडू

10:01 AM May 09, 2024 IST

जींद, 8 मई (हप्र)
जजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बिजेंद्र नायडू ने कहा कि हिसार संसदीय क्षेत्र में जजपा प्रत्याशी नैना चौटाला के पक्ष में जबरदस्त लहर चल रही है। हिसार की जनता पहली बार नैना चौटाला के रूप में किसी महिला और मातृ शक्ति को लोकसभा में भेजेगी। नायडू ने यह दावा नैना चौटाला के नामांकन पत्र दाखिल करने के मौके पर जुटी भीड़ और मंगलवार को बरवाला विधानसभा क्षेत्र के दौर में नैना चौटाला को मिले समर्थन के दम पर किया। बरवाला विधानसभा क्षेत्र में नैना चौटाला के चुनाव कार्यालय प्रभारी के नाते बिजेंद्र नायडू ने कहा कि बरवाला विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में नैना चौटाला और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला को भारी जन समर्थन मिल रहा है। युवाओं की उम्मीद की किरण पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला हैं, जिन्होंने निजी क्षेत्र में भी हरियाणा के युवाओं के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान करवाया था। नायडू ने कहा कि दुष्यंत चौटाला लगभग साढ़े 4 साल प्रदेश के डिप्टी सीएम रहे। उन्होंने प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभाई।

Advertisement

Advertisement