नायब तहसीलदार रविंदर कौर को किया सम्मानित
समराला, 11 दिसंबर (निस)
भ्रष्टाचार विरोधी फ्रंट समराला ने स्थानीय तहसील में तैनात नायब तहसीलदार रविंदर कौर को सम्मानित किया। यह सम्मान जनता के कार्यों को पूरी ईमानदारी और बिना किसी परेशानी के करवाो के लिए दिया गया। इस अवसर पर फ्रंट के संरक्षक कमांडेंट रछपाल सिंह ने कहा कि समाज से भ्रष्टाचार तभी समाप्त हो सकता है जब जागरूक लोग इसके खिलाफ खड़े होने का साहस रखें। उन्होंने कहा कि एक ईमानदार अधिकारी का समाज में रुतबा बहुत ऊंचा होता है और उसे सम्मान मिलता है, जबकि भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी, जो लोगों का शोषण करते हैं, समाज में घृणा की दृष्टि से देखे जाते हैं। इस मौके पर नायब तहसीलदार रविंदर कौर ने कहा कि उन्होंने जहां भी अपनी सेवाएं दी हैं, हमेशा जनता के हितों को प्राथमिकता दी है। स्थानीय बागी भवन में संरक्षक कमांडेंट रछपाल सिंह और जत्थेदार अमरजीत सिंह बलियों की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लंबित मामलों की समीक्षा भी की गई। बैठक में दविंदर सिंह जटाना (यूएसए), महिंदर सिंह भंगला, अवतार सिंह उटाला, केवल सिंह मंझालियां, निर्मल सिंह हरबंसरपुरा, महिंदर सिंह जटाना और सुरिंदर कुमार अंगरीश ने समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार पर चिंता व्यक्त की। बैठक में प्रेमनाथ, कैप्टन परमजीत सिंह, कॉमरेड बंत सिंह, कॉमरेड भजन सिंह, जगतार सिंह अजलौद, करनैल सिंह कोटाला, केवलकृष्ण साहनेवाल, देशराज घोला, हरपाल सिंह बौंदली, सरवन सिंह आदि भी उपस्थित थे। फ्रंट के प्रधान अमरजीत सिंह बलियों ने नायब तहसीलदार रविंदर कौर और फ्रंट के पदाधिकारियों व सदस्यों का धन्यवाद किया।