मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘152-डी, दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस वे क्षेत्र पर भी ध्यान दें नायब सैनी’

07:17 AM Jul 04, 2025 IST

सफीदों, 3 जुलाई (निस)
सफीदों बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट सियाराम भारद्वाज, प्रगतिशील किसान बलिंदर, राजेश, धर्मवीर, रोहतास व वेदपाल का कहना है कि हरियाणा सरकार ने अपना पूरा जोर केएमपी के आसपास के इलाकों पर ही लगा दिया जबकि यह राष्ट्रीय मार्ग प्रदेश की कुछ सीमा से लगता है।
इनका कहना था कि सरकार को जींद जिला जैसे उपेक्षित इलाके की तरफ भी ध्यान देना चाहिए।
सियाराम भारद्वाज ने कहा कि जींद और सफीदों के बीच राष्ट्रीय मार्ग 152-डी व दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे के साथ कहीं दो-तीन अत्याधुनिक शहर विकसित किए जाएं, इस इलाके पर भी मुख्यमंत्री की नजर मेहरबान हो जाये तो निश्चित रूप से सफीदों के पिल्लूखेड़ा का वह इलाका भी चमक उठेगा।
वहां बनियाखेड़ा गांव के समीप नेशनल हाईवे 152डी व दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे आपस में क्रॉस करते हैं।
उनका कहना था कि जिला जींद के पिछड़ेपन के कारण सफीदों क्षेत्र की व्यापारिक गतिविधियां पानीपत के साथ अपेक्षाकृत ज्यादा जुड़ी हैं।
यदि इन दो राष्ट्रीय मार्गों के साथ कहीं इस तरह के सुंदर कोई शहर विकसित हो जाएं तो निश्चित रूप से इस इलाके में भी रोजगार व व्यापार के की संभावनाएं पैदा हो सकती हैं।

Advertisement

Advertisement