मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Nagpur Violence : जरूरत पड़ी तो बुलडोजर चलाया जाएगा, क्षतिग्रस्त हुई संपत्तियों की कीमत दंगाइयों से वसूलेंगे; नागपुर हिंसा पर बोले CM फडणवीस

11:40 PM Mar 22, 2025 IST

नागपुर, 22 मार्च (भाषा)

Advertisement

Nagpur Violence : नागपुर हिंसा को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो बुलडोजर चलाया जाएगा। उनसे जब यह पूछा गया कि क्या नागपुर में हिंसा करने वालों पर ‘उत्तर प्रदेश की शैली' में कार्रवाई की जाएगी, तो उन्होंने यह टिप्पणी की। फडणवीस ने कहा कि सरकार नागपुर हिंसा के दौरान क्षतिग्रस्त हुई संपत्तियों की कीमत दंगाइयों से वसूलेगी। भुगतान नहीं करने पर उनकी संपत्तियों को जब्त कर बेचा जाएगा।

यह पूछे जाने पर कि क्या उत्तर प्रदेश की तर्ज पर नागपुर में भी दंगाइयों के खिलाफ ‘बुलडोजर कार्रवाई' की जाएगी, फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार की काम करने की अपनी शैली है...जब आवश्यक होगा, बुलडोजर चलाया जाएगा। जहां भी गलत चीजें हो रही हैं, उन्हें कुचल दिया जाएगा। किसी भी (अपराधी) को बख्शा नहीं जाएगा। हिंसा के दौरान पुलिस अधिकारियों पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फडणवीस ने कहा कि इस घटना को ‘खुफिया विफलता' नहीं कहा जा सकता, लेकिन खुफिया जानकारी (एकत्रीकरण) बेहतर हो सकती थी। पुलिस सतर्क रहेगी।

Advertisement

फडणवीस ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेषण करने के बाद अब तक 104 दंगाइयों की पहचान की गई है।कानून के अनुसार 12 नाबालिगों सहित 92 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन के दौरान पवित्र आयत लिखी चादर जलाए जाने की अफवाहों के बीच हिंसक भीड़ ने सोमवार शाम नागपुर के कई इलाकों में पथराव और आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया था। हिंसा के परिणामस्वरूप शहर के कई हिस्सों में बड़े पैमाने पर पथराव और आगजनी हुई, जिसमें पुलिस उपायुक्त स्तर के तीन अधिकारियों सहित 33 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

कुछ इलाकों में कर्फ्यू में ढील देने के प्रयास
उन्होंने कहा कि नागपुर में स्थिति अब शांत है और कुछ इलाकों में लगाए गए कर्फ्यू में ढील देने के प्रयास किए जा रहे हैं। दंगे शहर के कुछ हिस्सों में ही भड़के, जबकि नागपुर का 80 प्रतिशत हिस्सा प्रभावित नहीं हुआ। पीड़ितों के लिए मुआवजे का वितरण जल्द ही शुरू हो जाएगा और स्थिति को बिगाड़ने वाले 68 सोशल मीडिया पोस्ट की पहचान कर उन्हें हटा दिया गया है।

Advertisement
Tags :
CM Devendra FadnavisDainik Tribune newsHindi Newslatest newsMaharashtraNagpurNagpur violenceNagpur Violence Updatesprotests in NagpurVishwa Hindu Parishadदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज