For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नगेंद्र भड़ाना को मिला जनसमर्थन

10:18 AM Sep 19, 2024 IST
नगेंद्र भड़ाना को मिला जनसमर्थन
फरीदाबाद के गांव पाली में बुधवार को आयोजित महापंचायत में मंचासीन इनेलो-बसपा प्रत्याशी नगेन्द्र भड़ाना व अन्य। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 18 सितंबर (हप्र)
एनआईटी 86 विधानसभा क्षेत्र से बसपा-इनेलो के संयुक्त उम्मीदवार नगेंद्र भड़ाना के समर्थन में गांव पाली की सरदारी द्वारा आयोजित सभा विशाल जनसभा में बदल गई। इस जनसभा में एनआईटी 86 विधानसभा क्षेत्र के गांवों के मौजूदा सरपंच, पूर्व सरपंच, पूर्व जिला पार्षद, ब्लाक समिति के मेम्बरों, नगर निगम के निवर्तमान पार्षद, पूर्व पार्षदों सहित विभिन्न गांवों के पंच व नंबरदार भी भारी संख्या में मौजूद थे। जनसभा में सभी छत्तीस बिरादरी ने एक स्वर से सर्वसम्मति से नगेंद्र भड़ाना को समर्थन देने का ऐलान किया और मंच से कहा कि अब नगेंद्र भड़ाना का चुनाव छत्तीस बिरादरी लड़ेगी और नगेंद्र भड़ाना को दोबारा से विधानसभा में भेजने का काम करेगी। इस दौरान एनआईटी 86 से आप के पूर्व प्रत्याशी एवं प्रवासी समाज के नेता संतोष यादव व सतीश चंदीला ने नगेंद्र भड़ाना को समर्थन देने की घोषणा की। वार्ड नंबर-6 के नितर्वमान पार्षद सुरेंद्र अग्रवाल व वार्ड नंबर-5 की निवर्तमान पार्षद ललित यादव ने भाजपा छोड़ नगेंद्र भड़ाना का समर्थन दिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement