नप चेयरपर्सन कमलेश ने जजपा छोड़ी, भाजपा का थामेंगी दामन
नारनौल, 8 अप्रैल (हप्र)
नारनौल नगर परिषद की चेयरपर्सन व जजपा की महासचिव कमलेश सैनी ने सोमवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इस्तीफा ईमेल से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला के नाम भेजा। कमलेश सैनी अगले कुछ दिनों में भाजपा में शामिल होंगी।
प्रदेश सरकार में किए गए बदलाव के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कमान संभालते ही 12 मार्च को कमलेश सैनी ने चंडीगढ़ पहुंचकर उनसे मुलाकात कर बधाई दी थी। उसी समय कयास लगाए जाने लगे थे कि कमलेश सैनी जजपा को अलविदा कह सकती हैं। उसके बाद से ही कमलेश सैनी ने जजपा के सभी कार्यक्रमों से दूरी बनाई हुई थी।
कमलेश सैनी ने 2014 और 2019 में नारनौल विधानसभा से लगातार चुनाव लड़े। इन दोनों ही चुनावो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद करीब डेढ़ साल पहले हरियाणा में हुए निकाय चुनाव में कमलेश सैनी ने नारनौल से भाजपा-जजपा गठबंधन उम्मीदवार संगीता यादव के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़कर 28 हजार से अधिक मत प्राप्त कर जीत हासिल की थी।