For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

25 लाख से बने विश्वकर्मा हाल का नप चेयरपर्सन ने किया उद्घाटन

06:44 AM Mar 26, 2025 IST
25 लाख से बने विश्वकर्मा हाल का नप चेयरपर्सन ने किया उद्घाटन
कैथल में विश्वकर्मा हाल का उद्घाटन करती चेयरपर्सन सुरभि गर्ग। -हप्र
Advertisement

कैथल, 25 मार्च (हप्र)
वार्ड नंबर-30 में डोगरां गेट के नजदीक 25 लाख रुपये से बने विश्वकर्मा हाल का उद्घाटन नप चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने किया। इस दौरान वार्ड पार्षद सोनिया धीमान, पूर्व चेयरमैन यशपाल प्रजापति विशेष तौर पर मौजूद रहे।
सुरभि गर्ग ने कहा कि इस वार्ड में पहले भी कई गलियों का निर्माण कार्य किया जा चुका है, अब 25 लाख रुपये से बनकर तैयार हुए हाल का उद्घाटन किया गया है। इस हाल के बनने से वार्ड वासियों को काफी फायदा होगा। चेयरपर्सन ने कहा कि वार्ड 30 में विकास कार्यों को लेकर कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। इस वार्ड सहित शहर के सभी 31 वार्डों में सामान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। पार्षद सोनिया धीमान ने कहा कि नप चेयरपर्सन के समक्ष उन्होंने वार्ड के विकास को लेकर जब भी कोई प्रस्ताव रखा है, उसे बिना देरी के इन्होंने पूरा किया है। इस अवसर विकास धीमान, कर्मचंद धीमान, रविंद्र धीमान, कमलजीत, योगेश, राकेश कुमार, कृष्ण लाल, धर्मपाल, कुलदीप, सौरभ, दर्शन, संदीप, गुलशन, बिट्टू मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement