नप चेयरमैन ने वार्ड 27 से शुरू किया सफाई अभियान
फतेहाबाद, 12 नवंबर (हप्र)
पिछले कुछ दिनों से शहर में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं थी। नप चेयरमैन राजेंद्र खिची के पास लगातार शिकायतें भी आ रही थीं। इसको देखते हुए मंगलवार को नप चेयरमैन ने स्वयं सफाई अभियान की शुरुआत कर दी है। इस दौरान नप चेयरमैन शिकायत भी सुनेंगे। मंगलवार को वार्ड नंबर 27 से सफाई अभियान की शुरुआत की। इस वार्ड में लगे सभी सफाई कर्मचारी मौजूद रहे। चेयरमैन राजेंद्र खिची ने सफाई कर्मचारियों को आदेश दिया कि हर गली में सफाई होनी चाहिए। अगर सफाई नहीं हुई तो दूसरे दिन भी करें ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न आए। नप चेयरमैन राजेंद्र खिची ने बताया कि लोगों की लगातार शिकायतें आ रही थीं। उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सफाई अभियान की शुरुआत की थी और अब प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी इस अभियान पर अधिक ध्यान दे रहे है। यही कारण है कि शहर में यह अभियान लगातार चलता रहेगा। सफाई से संबंधित कोई शिकायत भी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान की शुरुआत वॉर्ड 27 से की है। इस अवसर डा. बलजिंद्र सिंह, एमसी गुरप्रीत, मोहन लाल सैनी, कालू राम पंडित, रामकिशन, सेनेटरी इंस्पेक्टर महेश व दरोगा पवन आदि मौजूद थे।