मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करने पर नगर निगम ने 9 यूनिट सील की

06:55 AM Jan 17, 2025 IST

फरीदाबाद, 16 जनवरी (हप्र)
नगर निगम के कराधान विभाग फरीदाबाद जोन 1 में प्रॉपर्टी टैक्स की बड़ी बकाया राशि जमा न कराने वाले प्रॉपर्टी मालिकों की यूनिट सील की गई हैं। इन यूनिटों पर लगभग 15 लाख से ज्यादा का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया था। नगर निगम द्वारा सीलिंग की कार्रवाई आगे भी जारी रखने की जानकारी दी गई है।
बता दें कि निगम द्वारा पहले ही प्रॉपर्टी के बकाया टैक्स मालिकों को नोटिस दिए जा चुके थे, लेकिन उसके बाद भी कुछ लोगों ने टैक्स जमा नहीं कराया था। ये यूनिट छज्जन नगर, सेक्टर-12 स्थित 2 मॉल के अंदर चलने वाली शॉप्स और सेक्टर 12 के एक बैंक्वेट हॉल के अलावा सेक्टर-10 में एक गोदाम को सील किया गया है। इसके अलावा नगर निगम के कराधान विभाग बल्लभगढ़ जोन में प्रॉपर्टी टैक्स की बड़ी बकाया राशि जमा न कराने वाले प्रॉपर्टी मालिकों की यूनिटें सील की गई हैं। इन यूनिटों पर लगभग 5 लाख रुपए का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया था। नगर निगम द्वारा सीलिंग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। ये सभी यूनिट सेक्टर-59 स्थित लोहा मंडी की हैं जिन्हें सील किया गया है।
निगम के एडिशनल कमिश्नर स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने सभी क्षेत्रीय एवं कर अधिकारियों को इस मामले में दिशा निर्देश दिए हैं कि जिन लोगों के पास प्रॉपर्टी टैक्स की बड़ी राशि बकाया है, उन्हें तुरंत प्रभाव से सील किया जाए और यह अभियान लगातार जारी रखें। नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने कहा कि आमजन से अपील की कि वह समयानुसार अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाएं। ताकि वह निगम द्वारा की जाने वाली आगामी कार्रवाई से बच सके।

Advertisement

Advertisement