कूड़ा प्रबंधन नहीं करने पर नगर निगम ने 7 एजेंसियों का कॉन्ट्रैक्ट किया रद्द
गुरुग्राम, 30 जुलाई (हप्र)
नगर निगम गुरुग्राम ने काम नही करने वाली एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। निगम ने कूड़ा प्रबंधन नहीं करने वाली सात एजेंसियों का कॉन्ट्रैक्ट नगर निगम ने रद्द कर दिया है। नगर निगम के संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) डॉ. नरेश कुमार ने आदेश जारी कर दिए हैं। सात एजेंसियों को डि-एंपैनल करने की कार्रवाई की गई है। इनमें गो ग्रीन फैसिलिटी, सिद्धार्थ इंटरप्राइजेज, चिंतन, ये प्रयास, गुरुग्राम वेस्ट मैनेजमेंट, मेलहेम ग्रुप और जलोटा बिजनेस आदि एजेंसियों के कॉन्ट्रैक्ट को रद्द किया गया है। शहर में सोसायटियों, आरडब्ल्यूए, होटल, अस्पताल, शिक्षण संस्थान आदि जो रोजान 50 किलोग्राम से ज्यादा कूड़ा उत्पन्न करते हैं उन्हें अपने स्तर पर ही कूड़े का निस्तारण करना होता है। इनकी मदद के लिए निगम ने निजी एजेंसियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया हुआ है। इन एजेंसियों को कूड़ा प्रबंधन को लेकर अनुबंध किया गया था लेकिन यह सात एजेंसी कूड़ा प्रबंधन करने में असफल रही