मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुरु तेगबहादुर जी शहीदी दिवस पर नगर कीर्तन निकाला

06:37 AM Dec 06, 2024 IST

संगरूर, 5 दिसंबर (निस)
हिंद चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी महाराज के शहीदी दिवस को समर्पित संगरूर के गुरुद्वारा साहिब महल मुबारक में शहर के पांच संगतों की अगुवाई में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में धार्मिक अलौकिक नगर कीर्तन निकाला गया। विभिन्न गली मोहल्लों व बाजारों में नगर कीर्तन निकाला गया। गुरुद्वारा साहिब के मुख्य ग्रंथी भाई कुलवंत सिंह बुर्ज, भाई लाभ सिंह झुम्मट और भाई बलजीत सिंह हजूरी रागी जत्थों और कई अन्य प्रचारकों ने गुरु तेग बहादुर साहिब के जीवन और शहादत पर विस्तार से प्रकाश डाला। नगर कीर्तन के दौरान सभी श्रद्धालुओं द्वारा सतिनामु वाहेगुरु का जाप किया गया। इस मौके पर जहां भाई मनवीर सिंह मस्तुआना साहिब की गतका पार्टी ने गतका के जौहर दिखाए, वहीं मिलिट्री बैंड की ओर से भी अच्छी प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर कैप्टन भूपिंदर सिंह पुनिया, उपाध्यक्ष केहर सिंह ढिल्लों, महासचिव भूपिंदर सिंह सोढ़ी व अन्य ने बताया कि गुरु ग्रंथ साहिब के छह दिसंबर को भोग के बाद श्री दरबार साहिब के कपाट खोल दिये जायेंगे। अमृतसर से आए हजूरी रागी भाई जगतार सिंह, भाई बलजीत सिंह और उच्च कोटि के ढाडी भाई हरदीप सिंह मनोचाहल के बैंड द्वारा कथा कीर्तन किया।

Advertisement

Advertisement