मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नगराधीश अंकित कुमार ने किया किया रक्तदान शिविर का उद‍्घाटन

08:58 AM May 09, 2025 IST

रोहतक, 8 मई (हप्र)
विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं रेडक्रॉस के साझा प्रयास से अंबेडकर चौक पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। नगराधीश अंकित कुमार ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। नगराधीश अंकित कुमार ने सर जीन हेनरी डुनेंट को माल्या अर्पण करते हुए कहा कि आज पूरे विश्व में उनकी याद मे रेडक्रॉस दिवस मनाया जा रहा है।
राष्ट्र देवो भव मिशन के सहयोग से आयोजित किये गए रक्तदान शिविर में 50 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अंकित कुमार ने सभी रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम में बाबा सुखा शाह, सचिव श्याम सुंदर, प्रॉजेक्ट मैनेजर प्रीति, आशीष, तान्या, यूथ रेडक्रॉस से पिंकी, मंजू भी उपस्थित रहे। जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा जिले के गांव काहनौर में आंखों की जांच का कैंप भी लगाया गया, जिसमें डॉ. दिनेश शर्मा ने टीम के साथ 100 से अधिक लोगों की जांच की और जरूरतमंदों को चश्मे वितरित किए।
इस अवसर पर सरपंच निशा, रामचंद्र लाम्बा, भूप सिंह, राजेंद्र शर्मा, मस्तनाथ यूनिवर्सिटी से संजय सहित 50 से अधिक वॉलिंटियर्स एवं मेडिकल टीम में डॉ. दिनेश, जगत सिंह गिल उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement