मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तिरुपति लड्डू मामला नड्डा ने मंगवायी रिपोर्ट

08:49 AM Sep 21, 2024 IST

नयी दिल्ली, 20 सितंबर (एजेंसी)
तिरुपति में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के प्रसादम (लड्डू) में चर्बी की मिलावट मामले पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू से बात की है। उन्होंने लड्डू मुद्दे पर रिपोर्ट मांगी है। नड्डा ने कहा कि भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) द्वारा जांच तथा उचित कार्रवाई की जाएगी। गौर हो कि सीएम नायडू ने दावा किया है कि पिछली जगन मोहन रेड्डी सरकार के दौरान ऐसा हुआ। इसके बाद बड़ा राजनीतिक विवाद भी पैदा हो गया।

Advertisement

घी में सूअर की चर्बी, ठेकेदार ब्लैकलिस्ट

तिरुपति : तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के कार्यकारी अधिकारी जे श्यामल राव ने बताया कि प्रयोगशाला परीक्षणों में सूअर की चर्बी की मौजूदगी का पता चला है। उन्होंने कहा, ‘चार नमूनों की रिपोर्ट में एक जैसे नतीजे आए। इसलिए हमने आपूर्ति रोक दी। ठेकेदार को काली सूची में डालने के साथ ही जुर्माना लगाया गया है।’ इस बीच मंदिर को घी की आपूर्ति करने वाली कंपनी ‘आर डेरी’ ने कहा कि उनके उत्पाद के नमूनों को अधिकारियों ने गुणवत्ता प्रमाणित करते हुए मंजूरी दी।

Advertisement
Advertisement