For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

नैक टीम ने जांची सीआरए महाविद्यालय की व्यवस्था

08:42 AM Jun 28, 2024 IST
नैक टीम ने जांची सीआरए महाविद्यालय की व्यवस्था
सोनीपत के सीआरए महाविद्यालय पहुंची नैक की टीम का स्वागत करते प्रबंधन समिति के पदाधिकारी और शिक्षक। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 27 जून (हप्र)
शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान छोटूराम आर्य महाविद्यालय में नैक (राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद) टीम द्वारा सूक्ष्मता पूर्वक निरीक्षण किया गया। नैक निरीक्षण में बेहतरीन कार्य प्रणाली व उपलब्धि प्रदर्शन में सभी शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग के सदस्यों ने अपना भरपूर सहयोग दिया, जिस पर संस्था के प्रधान ने उन्हें बधाई दी है। दो दिवसीय निरीक्षण गतिविधियों में मुख्यत: सभी विभागों की पाठ्यक्रम व सह पाठयक्रम की शिक्षा व सह-शिक्षा कार्यप्रणालियों व उपलब्धियों की पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन, कॉलेज कैंपस बिल्डिंग निरीक्षण, लाइब्रेरी , स्पोट्र्स ग्राउंड (खेल मैदान), राष्ट्रीय सेवा योजना, कम्युनिटी आउटरीच प्रोग्राम, वाईआरसी, सड़क सुरक्षा क्लब, कैंपस की साफ-सफाई निरीक्षण समेत कई गतिविधियों की जांंच की गई।
नैक टीम के रूप में तीन सदस्य समिति ने निरीक्षण किया जिनमें चेयरपर्सन प्रो. शरणप्पा वी. हालसे, मैंबर कोऑर्डिनेटर प्रो. पाबित्रा कुमार मिश्रा व मैंबर प्रो. शशी प्रभा (सदस्य) उपस्थित रहीं, जिनका महाविद्यालय में पहुंचने पर प्राचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। निरीक्षण टीम के सम्मुख विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
टीकाराम एजुकेशन सोसायटी के प्रधान सुरेंद्र सिंह दहिया, उप प्रधान रामचंद्र शास्त्री, सचिव भूपेंद्र सिंह दहिया भी मौजूद रहे। नैक आईक्यूएसी संयोजक डॉ. नरेश राठी ने सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के एलुमनी भी बुलाये गये।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×