नैक टीम ने मनोहर मेमोरियल शिक्षण महाविद्यालय में जांची गुणवत्ता
फतेहाबाद, 6 नवंबर (हप्र)
राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की टीम ने मूल्यांकन को लेकर फतेहाबाद के मनोहर मेमोरियल शिक्षण महाविद्यालय, बीएड कॉलेज का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण महाविद्यालय में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और अकादमिक, प्रशासनिक और अन्य गतिविधियों का मूल्यांकन करने के उद्देश्य से किया गया था।
टीम में डॉ. इलियास हुसैन, वीसी जामिया मिल्लिया इस्लामिया दिल्ली, डॉ. मनोज कुमार सक्सेना सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हिमाचल प्रदेश, कांगड़ा व डॉ. चन्द्राकांत नासिक महाराष्ट्र शामिल रहे। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा से वीसी नॉमिनी के रूप में डॉ. राजकुमार एसोसिएट प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन पहुंचे। नैक टीम का मनोहर मैमोरियल एजुकेशन सोसायटी के प्रधान राजीव बत्तरा, सचिव विनोद मेहता एडवोकेट, उपप्रधान अशोक तनेजा, बीएड कॉलेज उपप्रधान संजीव बत्तरा, एमएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास व एमएम शिक्षण महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने स्वागत किया।
दो दिन कॉलेज में रही नैक टीम ने महाविद्यालय की विभिन्न सुविधाओं जैसे की शैक्षणिक कार्यक्रम, शिक्षण विधियां, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों और अन्य सहायक व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने छात्रों, शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों से बातचीत कर महाविद्यालय के शैक्षणिक मानकों, संसाधनों और शिक्षा के वातावरण की गुणवत्ता का भी मूल्यांकन किया। आईक्यूएसी कोर्डिनेटर डॉ. गुंजन बजाज ने टीम को कॉलेज के इतिहास एवं उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया।
नैक टीम ने कॉलेज में सभी विभागों का दौरा किया और कॉलेज में दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा भी लिया।