For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Myntra Fraud Case: फर्जी ऑर्डर के जरिए Myntra के साथ हुआ 50 करोड़ रुपए स्कैम, जानें पूरा मामला?

03:54 PM Dec 11, 2024 IST
myntra fraud case  फर्जी ऑर्डर के जरिए myntra के साथ हुआ 50 करोड़ रुपए स्कैम  जानें पूरा मामला
Advertisement

चंडीगढ़, 11 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Advertisement

Myntra Fraud Case: फ्लिपकार्ट की फैशन बेस्ड वेबसाइट Myntra के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। दरअसल, कंपनी को रिफंड स्कैम की वजह से करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा।

खबरों के मुताबिक, ठगों ने कंपनी की रिटर्न पॉलिसी का फायदा उठाते हुए पूरे स्कैम को अंजाम दिया, जिसका खुलासा कंपनी के ऑडिट में हुआ है। स्कैमर्स ज्यादा वैल्यू वाली चीजों के ऑर्डर करते थे, जैसे ब्रांडेड शूज, कपड़े और एक्सेसरीज आदि। ऑर्डर डिलीवर होने के बाद ही सामान में कमी, गलत आइटम की डिलीवरी या डिलीवरी ना होना जैसी फ्रॉडस्टर्स फर्जी शिकायत दर्ज करवाते थे।

Advertisement

Myntra कस्टमर्स की शिकायत पर उन्हें रिफंड क्लेम का मौका देता है, जिसमें कम आइटम्स का डिलीवर होना, कलर मिसमैच या गलत सामान जैसे ऑप्शन होते हैं। शिकायत मिलने के बाद ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म रिफंड देता है। रिपोर्ट की मानें, कंपनी की रिफंड क्लेम पॉलिसी का फायदा उठाकर देश के अलग-अलग इलाकों में 50 करोड़ रुपये का स्कैम किया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान के जयपुर में एक गैंग इस फ्रॉड को अंजाम दे रही है क्योंकि लगभग सभी फ्रॉड ऑर्डर जयपुर से प्लेस किए गए हैं। इसके अलावा ठगों ने बेंगलुरु और दूसरे महानगरों से भी ऐसे ऑर्डर आए हैं, जिनमें रिफंड क्लेम किया गया है। इसमें से कुछ ऑर्डर तो चाय की दुकान, टेलर शॉप्स या स्टेशनरी स्टोर्स पर भी डिलीवर किए गए हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement