रोहतक के भाली गांव में 19 को ‘मेरा गांव ग्रामोत्सव’ का आयोजन
रोहतक, 11 जनवरी (हप्र)
रोहतक के गांव भाली आनंदपुर में नौवां ग्रामोत्सव का आयोजन 19 जनवरी को होगा। कुटिया ग्राउंड में आयोजित इस उत्सव में बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे। शहीद चंद्रशेखर आजाद सेवा समिति की ओर से आयोजित ‘मेरा गांव ग्रामोत्सव’ में जटेला धाम तपोभूमि के महंत स्वामी राजेंद्र दास का सानिध्य मिलेगा तो वहीं उत्सव के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा तथा मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के हरियाणा प्रांत संघचालक प्रताप सिंह होंगे। गांव में स्वावलंबन, संस्कार और महिला उत्थान के अनेक प्रकल्प ग्रामोत्सव के मुख्य आकर्षण होंगे। शहीद चंद्रशेखर आजाद सेवा समिति के संयोजक सतपाल व कार्यक्रम के संयोजक प्रतीक ने बताया कि पिछले 8 वर्षों से ग्रामोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में 19 जनवरी को होने वाला ग्रामोत्सव कई मायने में भव्य होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को सुबह दस बजे उत्सव शुरू होगा जिसमें रागनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
गगन हरियाणवी, बिंदर दनोदा, रामकेश जीवनपुरिया अपनी प्रस्तुति से लोगों का मनोरंजन करेंगे। सतपाल ने बताया कि ग्रामोत्सव के दौरान सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।