For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘दुर्घटना में नहीं हुई बेटे की मौत, साजिशन की गई हत्या’

07:27 AM Sep 07, 2024 IST
‘दुर्घटना में नहीं हुई बेटे की मौत  साजिशन की गई हत्या’
बीबीएन में बेटे की मौत के बाद इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहे सूरजपुर निवासी किशन कुमार। -निस

बीबीएन, 6 सितंबर (निस)
बरोटीवाला के पास बुरावाला के एक उद्योग में लगभग दो महीने पहले हुए हादसे में एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी । उद्योग प्रबंधन का कहना है कि यह हादसा ट्रक से ड्रम उतारने के दौरान एक भारी ड्रम युवक की छाती पर गिरने से हुआ था जबकि युवक के पिता का कहना है कि उसके बच्चे की मौत ड्रम गिरने से नहीं हुई है बल्कि उसकी हत्या की गई है। मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत में किशन कुमार निवासी सूरजपुर ने लिखा कि उन्हें शक है कि उसके बेटे इंद्र सिंह की साजिशन हत्या हुई है। उन्होंने मांग की कि इसकी जांच किसी निष्पक्ष कमेटी से करवाई जाए ताकि उनके परिवार को इंसाफ मिल सके। उन्होंने लिखा कि इकलौते बेटे की मौत के बाद हम लोग बेसहारा हो गए हैं। मेरे बेटे की मौत संदिग्ध अवस्था में हुई है। जिसकी शिकायत एसपी बद्दी को भी दी गई है। उन्होंने लिखा कि मेरे बेटे के मुंह में मिट्टी व सिर पर चोट लगी हुई थी जबकि उद्योग प्रबंधन यह कह रहा कि उसकी मौत छाती पर ड्रम गिरने से हुई है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement