मेरे माता-पिता असली, मेरी मार्कशीट भी असली
प्रथम शर्मा/हप्र
झज्जर, 13 अक्तूबर
फर्जी डिग्री के आरोपों पर बादली से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने सफाई दी और कहा कि मेरे मां-बाप भी असली हैं और मेरी मार्कशीट भी असली है। वर्ष-2014 के चुनाव में नॉमिनेशन फॉर्म भरते समय क्लेरिकल मिस्टेक हो गई थी। जिस साल दसवीं की परीक्षा पास की, उसी साल 12वीं की परीक्षा पास करने की जानकारी भी गलती से फॉर्म में भर दी गई थी। बादली से पूर्व विधायक नरेश शर्मा द्वारा फर्जी डिग्री के आरोपों का करारा जवाब देते हुये कुलदीप वत्स ने कहा कि उन्होंने 2014 में न तो कोई सरकारी नौकरी ली और न ही अन्य किसी तरह का लाभ लिया। वर्ष-2014 में कांग्रेस की तरफ से टिकट कट जाने के कारण उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और किसी वकील द्वारा फार्म में भरी जानकारी पर उन्होंने भी ध्यान नहीं दिया। विधायक कुलदीप वत्स ने कहा कि फर्जी मार्कशीट के आरोप बे-बुनियादी है। नरेश शर्मा द्वारा हाईकोर्ट में लगाई गई याचिका से कुछ नहीं निकलने वाला। एक दिन दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। कुलदीप वत्स ने कहा कि भाजपा सरकार जातिगत जहर घोलने का काम कर रही है। यह भाई को भाई से लड़वा रही है।