मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मेरा जीवन कोसली की जनता के प्रति समर्पित : जगदीश यादव

10:10 AM Oct 02, 2024 IST
कोसली हलके के एक गांव में जनसभा को संबोधित करते कांग्रेस उम्मीदवार जगदीश यादव। -हप्र

रेवाड़ी, 1 अक्तूबर (हप्र)
कोसली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार व पूर्व मंत्री जगदीश यादव ने कहा है कि जनता जनार्दन के आशीर्वाद व कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत से अब कोसली में कांग्रेस पार्टी की जीत सुनिश्चित दिखाई दे रही है। चंडीगढ़ और दिल्ली के गलियारों से भी यही आवाज आने लगी है कि कोसली की जनता इस बार कांग्रेस के समर्थन में खड़ी है। वे आज अपने हलके के आधा दर्जन से अधिक गांवों में जब चुनाव प्रचार को पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें व कोसली प्रभारी सोनू हुड्डा को फूलमालाओं से लाद दिया। शानदार स्वागत व जनता के प्रेम को देखकर वे भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि कोसली की धरती पर उन्होंने लम्बा संघर्ष किया है और अब उन्हें पूरी उम्मीद है कि कोसली की जनता उन्हें पूरा आशीर्वाद देगी। वे कोसली को अपना परिवार मानते हैं। वे यहां के लोगों के सुख-दुख में बराबर के भागीदार रहे हैं। उन्होंने कहा कि 30 वर्षों की राजनीति में वे अपने हलके में ही रहे और सदैव क्षेत्र की भलाई के बारे में सोचा।

Advertisement

Advertisement