For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आमजन की मूलभूत जरूरतों को पूरा करना मेरा लक्ष्य : मूलचंद शर्मा

09:00 AM Jul 22, 2024 IST
आमजन की मूलभूत जरूरतों को पूरा करना मेरा लक्ष्य   मूलचंद शर्मा
बल्लभगढ़ में रविवार को कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा विकास कार्यों का शुभारंभ करते हुए। -निस
Advertisement

बल्लभगढ़, 21 जुलाई (निस)
उद्योग एवं वाणिज्य, श्रम, खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले तथा निर्वाचन मंत्री मूलचंद शर्मा ने रविवार को बल्लभगढ़ विधानसभा के दौरे पर करीब 3 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत के विकास कार्यों की आधारशिला रख कर बड़ी सौगात दी। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने गांव मुजेसर वार्ड नंबर-2 में बाबा हृदयराम मंदिर पर राम तालाब का सौन्दर्यीकरण, गौशाला शेड, राधा टीला एवं सत्संग भवन का शिलान्यास किया। इसके उपरांत सेक्टर-22 और 23 स्थित शिव कालोनी और मुजेसर गांव में एक दर्जन से ज्यादा गलियों में कंक्रीट और आरएमसी से बनने वाली सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। आज गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर अपने विधानसभा के लोगों को मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में विकास कार्यों की सौगात दी है और यह सभी विकास कार्य जल्द ही पूरे किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि गौशाला शेड और गलियों का निर्माण कार्य आज से ही शुरू कर दिया गया है। उन्होंने जो वादे जनता से किए हैं, वे उन सभी वादों को पूरा करने में लगे हैं। आमजन की मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार हमेशा तत्पर है। आमजन की सभी मूलभूत सुविधाओं को पूरा करना उनका एकमात्र लक्ष्य है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने एक पेड़ मां के नाम मुहिम के तहत पौधरोपण भी किया। उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान का मुख्य उद्देश्य हमारे वातावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखना है तथा प्रकृति के प्रति सकारात्मक रवैये को लेकर लोगों को जागरूक किया जाना है ताकि बढ़ते प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग से खड़ी हो रही समस्या का समाधान हो सके। इस मौके पर भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा, सुभाष लांबा, रणवीर पहलवान, रामवीर एडवोकेट, अनुराग गर्ग, दीपांशु अरोड़ा, ज्ञानेंद्र भारद्वाज, देवेंद्र गोदारा, संजय मैरोडिया, नगर निगम के एक्सईएन ओपी कर्दम, एसडीओ अमित चौधरी व अन्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement