मेरी लड़ाई बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ : हुड्डा
अजय मल्होत्रा/हप्र
भिवानी, 9 जुलाई
‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम में रविवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने भाजपा-जजपा सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का एेलान किया। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई मुख्यमंत्री की कुर्सी पाने के लिए नहीं है, बल्कि प्रदेश से बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, नशाखोरी को ख़त्म करने के लिए है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन लागत दोगुनी कर दी।
हुड्डा ने एशिया में मुक्केबाजों की राजधानी, म्हारी भिवानी के संबोधन के साथ शुरुआत करते हुए कहा कि आज की ये भीड़, ये जोश, ये जुनून केवल भिवानी में ही नहीं पूरे हरियाणा में जायेगा और बदलाव लेकर आयेगा। ये भीड़ इस इलाके में खुशहाली लेकर आयेगी। उन्होंने कहा कि भिवानी ने सारे रिकार्ड तोड़ दिये। उन्होंने अगला ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम पीएम राजीव गांधी की जयंती पर 20 अगस्त को हिसार में करने की घोषणा की। भारी भीड़ देखकर गदगद हुड्डा ने आयोजकों की पीठ थपथपाई और कहा कि ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम को जनता की इस विशाल हाजिरी ने बड़ी रैली में बदल दिया है।
कार्यक्रम में दो दर्जन से ज्यादा पार्टी विधायक, करीब 50 पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, सांसद, पूर्व सांसद, कांग्रेस एससी सेल के अध्यक्ष, पार्टी के वरिष्ठ नेता, कांग्रेस सेवादल, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई समेत सभी संगठनों के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अपने संबोधन में हुड्डा ने कहा कि मेरे मन में इस बात की टीस है कि जो प्रदेश 2014 में प्रति व्यक्ति आय, निवेश, नौकरी देने में, कानून-व्यवस्था में, खेल-खिलाड़ियों में पूरे हिंदुस्तान में नंबर एक पर था, आज वह बेरोजगारी, महंगाई, अपराध में टॉप पर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज सरकार से हर वर्ग दुखी है। कहीं क्लर्क, कहीं गेस्ट टीचर और कहीं सफाई कर्मचारी धरने पर बैठे हैं।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के समय न खाद पर कोई टैक्स था, न कीटनाशक पर, न ट्रैक्टर पार्ट पर टैक्स लगता था। फसल खराबा पर कोई मुआवजा नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सोनीपत के खेतों में आये और किसानों की समस्याएं सुनीं। किसानों को एमएसपी नहीं मिलता। हुड्डा ने कहा कि जय जवान, जय किसान के प्रदेश को भाजपा सरकार ने अग्निवीर योजना दी। अब देश का नौजवान 4 साल बाद वापस घर भेज दिया जायेगा। हुड्डा ने जेसीओ और जवानों को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ने का भरोसा दिलाया।
हुड्डा ने याद दिलाया कि चौ. बंसीलाल के बाद हमारी सरकार के 10 वर्षों में प्रदेश विकास की तेज रफ्तार से दौड़ रहा था। भिवानी संसदीय क्षेत्र में 2 विश्वविद्यालय बने। प्रदेश में 35 महाविद्यालय में से 5 भिवानी क्षेत्र में बने। उन्होंने सवाल किया कि इस सरकार को 9 साल हो गये पूरे संसदीय क्षेत्र में कोई एक काम किया हो तो बता दें।
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हमारे पास जनता का दिया हौसला है और उस हौसले के बल पर ईमानदारी से लड़ाई लड़ रहे हैं। बारिश में खेतों में बुवाई के काम के बावजूद यहां बड़ी संख्या में आकर जनता ने चंडीगढ़ में बैठी सरकार की नींद उड़ाने का काम किया है। नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा द्वारा चलाये जा रहे विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम की सफलता और मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम की विफलता से स्पष्ट है कि हरियाणा की जनता ने गठबंधन सरकार को विदाई देने का मन बना लिया है। ये कार्यक्रम इस सरकार का विदाई कार्यक्रम है।
दीपेंद्र ने कहा कि प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार हर वर्ग का अपमान कर रही है। किसान, मजदूर, मनरेगा वर्कर, खिलाड़ी बेटियों, कर्मचारी, आंगनबाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, चुने सरपंचों का अपमान किया गया। सत्ता के अभिमान में काम कुछ कर नहीं रहे सिर्फ हुड्डा का नाम लेते हैं। उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री, मंत्री, पार्टियों के अध्यक्ष सब हुड्डा का ही नाम ले रहे हैं। दीपेंद्र ने जनता से कहा कि यदि प्रदेश में सारे बेईमान एक हो सकते हैं तो सारे ईमानदार एक होकर इस सरकार से लड़ेंगे और जीतेंगे।
रैली को पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष धर्मपाल मलिक, विधायक राव दान सिंह, जिला परिषद पूर्व अध्यक्ष राजबीर फरटिया, पूर्व विधायक राव नरेंद्र, पूर्व विधायक रणबीर महेंद्रा, पूर्व विधायक शंकर भारद्वाज, पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी, सोमबीर सिंह, कर्नल रघबीर छिल्लर, नृपेंद्र श्योराण, ठा. लाल सिंह, अभिजीत लाल सिंह, धीरज सिंह, अनिरुद्ध चौधरी, संदीप सिंह, बजरंग दास गर्ग, रवि खन्ना, मनीषा सांगवान, अनिल धनखड़, प्रदीप गुलिया, प्रेमवती गोयत ने संबोधित किया। इस मौके पर अजय वैद्य, धीरज अखरिया, संदीप खरकिया, अजीत बामला, अशोक कादियान मौजूद रहे।
कांग्रेस की सुनामी : उदयभान
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि यहां मौजूद जनसमूह इस बात का प्रतीक है कि अब प्रदेश में कांग्रेस की हवा नहीं, आंधी चल ही है, जो आगे सुनामी में तब्दील होगी और भाजपा का सूपड़ा साफ कर देगी। झूठ बोलकर वोट लेने वालों से अब 9 साल का हिसाब लेने का समय आ गया है।
वादों की झड़ी लगाई
हुड्डा ने कहा कि हमारी सरकार आने पर बुजुर्गों को 6000 रुपये बुढ़ापा पेंशन, सरकारी कर्मियों को ओपीएस, गरीब परिवारों को 100-100 गज के प्लॉट पर 2 कमरे का मकान और महिलाओं को 500 रुपये में रसोई गैस दी जाएगी। बैकवर्ड क्लास की क्रीमी लेयर सीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख की जाएगी।