मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मेरा सपना गन्नौर बने सबसे समृद्ध क्षेत्र : देवेंद्र कादियान

08:51 AM Sep 29, 2024 IST
गन्नौर हलके में प्रचार के दौरान देवेंद्र कादियान का स्वागत करते लोग। -हप्र

गन्नौर (सोनीपत), 28 सितंबर (हप्र)
निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र कादियान ने कहा कि मेरा सपना है कि गन्नौर हरियाणा का सबसे विकसित और समृद्ध क्षेत्र बने। 5 अक्तूबर को होने वाले चुनाव के परिणाम न केवल गन्नौर, बल्कि पूरे हरियाणा के भविष्य को प्रभावित करेंगे। 36 बिरादरी ने जिस तरह से एकजुट होकर गन्नौर की राजनीति में नया रंग भर दिया है, आज उसकी प्रदेश में खूब चर्चा है।
देवेंद्र कादियान शनिवार को गांव चटिया, कामी, राजपुर, हसनपुर के अलावा गन्नौर गांव, छोटी मंडी व गांधी नगर में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वह हलके के तीन राउंड पूरा करने वाले हैं। चुनाव को लेकर लोगों में जो उत्साह देखने को मिल रहा है वो काबिल-ए-तारीफ है।
उन्होंने कहा कि मेरी कोई पार्टी नहीं है, मैं 36 बिरादरी के टिकट पर चुनाव लड़ रहा हूं। नारा दिया है गन्नौर का बेटा। उन्होंने कहा कि गन्नौर का चुनावी रिजल्ट ऐतिहासिक होने वाला है। इस अवसर पर जसबीर सरपंच चटिया, सतेंद्र राठी, बलराज सरपंच कामी, बलवान, प्रेम सिंह, कर्मबीर सरपंच हसनपुर, ओमप्रकाश, ईश्वर कश्यप, रामचंद्र मालिक, राकेश, अरुण, बीर सिंह चौहान, रामपाल, प्रदीप, तिलकराज सौदा, अजय बंसल, कमल जैन, वरुण जैन पार्षद मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement