For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मेरी मौत तय थी, भगवान की कृपा से जिंदा हूं : ट्रंप

06:43 AM Jul 16, 2024 IST
मेरी मौत तय थी  भगवान की कृपा से जिंदा हूं   ट्रंप
Advertisement

मिलवॉकी, 15 जुलाई (एजेंसी)
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पेंसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली में उन पर हुए जानलेवा हमले के बाद उनकी मौत नियत कर दी गयी थी। उन्होंने इस घटना को एक विचित्र अनुभव बताया। ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मेरे बारे में यह माना जा रहा था कि मैं यहां नहीं रहूंगा, मेरी मौत नियत कर दी गयी थी।’ उन्होंने कहा, ‘सबसे अविश्वसनीय बात यह थी कि मैंने न केवल अपना सिर घुमाया, बल्कि सही समय पर और सही मात्रा में घुमाया।’ उन्होंने यह कहा कि जो गोली उनके कान को छूती हुई निकली, उससे उनकी आसानी से मौत हो सकती थी। ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ के अनुसार, ट्रंप ने अपने दाहिने कान पर सफेद पट्टी बांध रखी थी, लेकिन उनके सहयोगियों ने कोई तस्वीर लेने की अनुमति नहीं दी। ट्रंप ने कहा, ‘अस्पताल के डॉक्टर ने कहा कि उन्होंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा, उन्होंने इसे चमत्कार बताया।’ उन्होंने कहा, ‘भाग्य से या भगवान की कृपा से.. कई लोग कह रहे हैं कि भगवान की कृपा से मैं अभी भी यहां (जीवित मौजूद) हूं।’ ट्रंप ने अपनी तस्वीर की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘लड़ो’। इस तस्वीर में वह मुट्ठी बांधे हुए दिख रहे हैं और उनके चेहरे पर खून की बूंदें दिख रही हैं। ट्रंप ने कहा, ‘बहुत से लोग कहते हैं कि उन्होंने ऐसी प्रभावशाली तस्वीर पहले कभी नहीं देखी।’ उन्होंने कहा, ‘वे सही हैं और मैं नहीं मरा। ट्रंप ने कहा कि गोली लगने के बाद भी वह बोलना जारी रखना चाहते थे, लेकिन सीक्रेट सर्विस ने उन पर अस्पताल जाने का दबाव डाला।’

Advertisement

घरेलू आतंकवाद के पहलू से की जा रही जांच : एफबीआई

एफबीआई ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि पेनसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलाने वाले युवक ने अकेले इस घटना को अंजाम दिया। एफबीआई इस घटना की जांच घरेलू आतंकवाद के पहलू से भी कर रही है। बंदूकधारी की पहचान थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के रूप में की गयी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement