For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारत में मेरे दिन बेहद शानदार रहे : मिस वर्ल्ड

06:57 AM Mar 11, 2024 IST
भारत में मेरे दिन बेहद शानदार रहे   मिस वर्ल्ड
चेक गणराज्य की क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने मुंबई में शनिवार रात 71वें मिस वर्ल्ड मुकाबले में खिताब जीता। -प्रेट्र
Advertisement

मुंबई, 10 मार्च (एजेंसी)
‘मिस वर्ल्ड 2024’ का खिताब जीतने वाली चेक गणराज्य की क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने कहा कि भारत में बिताया गया उनका समय बेहद शानदार रहा और वह इसे हमेशा याद रखेंगी। पिस्जकोवा को शनिवार को यहां एक कार्यक्रम में मिस वर्ल्ड 2024 के खिताब से नवाजा गया, जिसमें भारतीय प्रतियोगी सिनी शेट्टी शीर्ष 8 में जगह बनाने में सफल रहीं। मिस लेबनान यास्मीन जायटौन दूसरे स्थान पर रहीं। मौजूदा मिस वर्ल्ड पोलैंड की कैरोलिना बिलावस्का ने अपनी उत्तराधिकारी को ताज पहनाया। क्रिस्टीना ने यहां कहा, ‘भारत में बिताया गया समय शानदार रहा। हमने कई खूबसूरत स्थानों का दौरा किया। उदाहरण के लिए, हमने (सभी प्रतियोगियों ने) ‘धारावी प्रोजेक्ट’ का दौरा किया, जहां हमें बहुत प्रेरणा महसूस हुई क्योंकि हम उन बच्चों के साथ बातचीत करने में सक्षम थे जो संगीत के माध्यम से अपने सपनों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। यह अतुल्य था। मुझे जल्द ही उन्हें दोबारा देखकर खुशी होगी।’ पिस्जकोवा ने कहा, ‘मैं देख सकती हूं कि यहां लोग वास्तव में अपने उद्देश्य तक पहुंचने का प्रयास करते हैं। मेरा मानना है कि उद्देश्य सबसे महत्वपूर्ण चीज है। हमें अपने जीवन को जानना होगा।’ भारत ने 6 बार यह प्रतिष्ठित खिताब जीता है, जिसमें रीता फारिया (1966), ऐश्वर्या राय (1994), डायना हेडन (1997), युक्ता मुखी (1999), प्रियंका चोपड़ा (2000), और मानुषी छिल्लर (2017) शामिल हैं। दुनिया के 112 देशों की प्रतियोगियों ने 71वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भाग लिया, जो यहां बीकेसी के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की गई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement