मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

म्हारी छोरियां के छोरों से कम हैं...

07:20 AM Sep 01, 2023 IST
मेडल दिखाती रिद्धिमा कौशिक

उचाना, 31 अगस्त (निस)
छतीसगढ़ के रांची में 23 अगस्त से 27 अगस्त तक आयोजित नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम की तरफ से खेलते हुये भौंगरा गांव की बहनें विधिका कौशिक, रिद्धिमा कौशिक ने स्वर्ण पदक समेत अलग-अलग वर्ग में पदक जीते। 10 साल से 12 साल तक के आयु वर्ग में 28 किलोग्राम भार वर्ग में विधिका कौशिक ने किक लाइट में स्वर्ण, टीम फाइट में सिल्वर, लाइट कनेक्ट में कांस्य पदक जीते। 10 से 12 आयु वर्ग में ओपन वेट में रिद्धिमा कौशिक ने लाइट कनेक्ट में स्वर्ण पदक, किक लाइट में रजत पदक जीते। फरवरी में दिल्ली में होने वाली इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग में दोनों बहनें टीम इंडिया का हिस्सा बनेंगी। प्रमुख समाज सेवी ओमप्रकाश भौंगरा ने कहा कि होनहार बेटियों पर पूरे क्षेत्र को गर्व है।

Advertisement

पदक के साथ विधिका कौशिक

इस खेल में निरंतर वे आगे बढ़ कर देश का नाम रोशन करेंगी। दोनों पोतियां खेलों में पदक जीत कर उनका सपना पूरा कर रही है। होनहार पोतियों पर गर्व है। बेटी आज किसी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है। समाज सेवी एवं बिजनेस मैन सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि दोनों बच्चियों को किक बॉक्सिंग में रुचि थी। ऐसे में इस खेल को लेकर उन्हें कोचिंग दिलवानी शुरू की। कम उम्र में ही इस खेल के क्षेत्र में निरंतर मेडल जीत कर अपनी प्रतिभा को साबित करने का काम किया है।

Advertisement
Advertisement