स्कूल में लगा ‘माई बॉडी, माई रूल्स’ डिस्प्ले बोर्ड
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 17 फरवरी (हप्र)
चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा शिप्रा बंसल ने आयोग के सदस्यों के साथ मिलकर सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 44-डी, चंडीगढ़ में ‘माई बॉडी, माई रूल्स’ डिस्प्ले बोर्ड का
उद्घाटन किया।
शिप्रा बंसल ने कहा कि ये डिस्प्ले बोर्ड बच्चों को व्यक्तिगत सीमाओं के महत्व और उनके लिए उपलब्ध कानूनी सुरक्षा को समझने में मदद करेंगे। उनके मुताबिक यह चंडीगढ़ के सभी प्राइवेट स्कूलों में बोर्ड लगाने की शुरुआत है।
यह बोर्ड्स हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी में होंगे। इन डिस्प्ले बोर्ड का उद्देश्य शैक्षणिक संस्थानों के भीतर एक सुरक्षित और सहायक वातावरण को बढ़ावा देते हुए बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में शिक्षित करना है। निदेशक सुखदीप सिंह ग्रेवाल और सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल मोनिका चावला ने आयोग की पहल की सराहना करते हुए कहा, स्कूलों में इन बोर्डों को स्थापित करने से एक सुरक्षित और सूचित वातावरण बनाने में मदद मिलती है जहां बच्चे बोलने और मदद लेने के लिए सशक्त महसूस करते हैं।
कार्यक्रम के दौरान रजनीश कुमार, संजय शर्मा, करतार सिंह कानूनी सलाहकार, अरविंद के. धवन और संबंधित स्कूल के कर्मचारी भी उपस्थित थे।