स्कूल में लगा ‘माई बॉडी, माई रूल्स’ डिस्प्ले बोर्ड
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 6 नवंबर (हप्र)
चंडीगढ़ में बच्चों के अधिकारों और पोक्सो अधिनियम के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल में बुधवार को चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा शिप्रा बंसल और स्कूल शिक्षा निदेशक हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़ ने सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 35-डी चंडीगढ़ में ‘माई बॉडी, माई रूल्स’ डिस्प्ले बोर्ड का उद्घाटन किया। यह डिस्प्ले बोर्ड हिंदी, इंग्लिश और पंजाबी भाषाओं में हैं। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देना और शैक्षिक संस्थानों के भीतर उनके लिए एक सुरक्षित और समर्थन वाला वातावरण बनाना है। शिप्रा बंसल ने कहा, ये डिस्प्ले बोर्ड बच्चों को उनकी व्यक्तिगत सीमाओं और उनकी रक्षा के लिए मौजूद कानूनी ढांचे के महत्व को समझने में मदद करने के लिए एक कदम है कि और यह अनुरोध है कि हर बच्चा सुरक्षित भविष्य के लिए यह जरूर पढ़े। हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़ ने आयोग की सराहना करते हुए कहा-चंडीगढ़ के सभी सरकारी स्कूलों में इन बोर्डों को स्थापित करके हम सुरक्षित और जानकार वातावरण बनाना चाहते हैं जहां बच्चे अपनी आवाज उठाने और मदद मांगने में सक्षम महसूस करें। इन डिस्प्ले बोर्डों को चंडीगढ़ के सभी सरकारी स्कूलों में स्थापित किया जाएगा, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि यह संदेश विद्यार्थियों के व्यापक दर्शक वर्ग तक पहुंचेगा। इस पहल में पोक्सो अधिनियम और अन्य बाल संरक्षण कानूनों के बारे में बच्चों और स्कूल कर्मचारियों को शिक्षित करने के लिए जागरूकता सत्र और कार्यशालाएं भी शामिल हैं। इस दौरान राजन जैन डीईओ, निर्दोष कुमारी प्रिंसिपल और आयोग की टीम भी मौज़ूद रही।